कटिहार नगर थाना क्षेत्र के पैथोलॉजी संचालक महबूब आलम को अपने पैथोलॉजी में मरीजों की जांच कर रहे थे, तभी कुछ लोग आए और उनकी एक स्टाफ साथी को खोजने लगे और जिसके बाद उनके साथ कहा सुनी हो गई और सभी ने मिलकर संचालक महबूब आलम के साथ मारपीट शुरू कर दिया और पीटते हुए उन्हें पैथोलॉजी के बाहर ले आए । वही पैथोलॉजी संचालक जख्मी हो गए जिसके बाद उसे इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । लेकिन पूरी घटना पैथोलॉजी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
पीड़ित ने बताया कि उनके स्टाफ साथी के साथ कुछ दिनों पहले पैसे के लेंन देन को लेकर विवाद हुआ था फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है। मामले में कटिहार सदर पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के स्टाफ के द्वारा अभियुक्त पक्ष के पिताजी के दुकान से फटा हुआ नोट देकर कुछ सामान लाया था, इसी फटे हुए नोट को लेकर विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई जिसमें पैथोलॉजी संचालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया
















