Home #katihar लटकते हाईटेंशन तार से हो रही है दुर्घटना फिर भी विभाग सुस्त

लटकते हाईटेंशन तार से हो रही है दुर्घटना फिर भी विभाग सुस्त

52
0

बिजली विभाग के लापरवाही से वर्षो से लोगों के साथ दुर्घटना घटित हो रही है। इसके वाबजूद बिजली विभाग सुध नहीं ले रही है।
हसनगंज प्रखंड के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–10 खानापुर के पूरब में खेत के उपर से हाईटेंशन तार गई है। जो काफी नीचे की ओर लटकती हुई है। शुक्रवार को मखाना निकालकर आते हुए मजदूर सूरज कुमार का इसी लटकती हाईटेंशन तार के चपेट में आने से वो पानी में जा गिरा। घटना को देख अन्य साथी मजदूर के मदद से उक्त मजदूर को पानी से बाहर निकाला जो बेहोश हो चुका था। काफी प्रयास के बाद बेहोश हो चुके मजदूर को होश आया जो खतरे से बाहर बताया गया। पैक्स अध्यक्ष मकदम,राकेश कुमार,आदि ग्रामीणों ने बताया की एक पोल खंबा की कमी के कारण वर्षो से इस लटकती तार के चपेट में आने से कई लोगों के साथ दुर्घटना घटित हो चुकी है। इसकी मौखिक जानकारी भी विभाग को दी गई इसके वाबजूद बिजली विभाग द्वारा कोई पहल नही किया जा रहा है। और किसान मजदूर भय के साए में अपना खेती कार्य करने पर विवश हैं। और इस तरह की दुर्घटनाएं होते चुपचाप देख व सह रहे हैं। खेत की जमीन से तार की ऊंचाई मात्र करीब सात फीट होगी जबकि एक पोल खंबा लगा दिया जाय तो हाईटेंशन तार की ऊंचाई भी बढ़ जाएगी और किसान,मजदूर दुर्घटना होने से बच भी जायेंगे।
इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता अविनाश कुमार रंजन ने दूरभाष पर बताया की लटकती बिजली तार की समस्या को अविलंब दूर कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here