कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर बरेटा कोशकीपुर टोला समीप कंटेनर को पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी । इस टक्कर में दो युवक की मौके पर मौत हो गयी । घटना शनिवार की देर रात करीब 9.20 बजे के आसपास की है। दोनों मृतक पूर्णिया जिला के रहने वाले है। मृतक की पहचान राकेश कुमार यादव (25) वर्ष बजराहा दियरा, धमदाहा (पूर्णिया), दूसरा मृतक सन्नी कुमार (22) वर्ष महराजगंज, बनमनखी (पूर्णिया) जबकि घायल श्रवण कुमार (21) बजराहा दियारा निवासी बताया जाता है। जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने घटना की पुष्टि की।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक राकेश और सन्नी कुमार,श्रवण कुमार तीनों एक ही बाइक से किसी निजी कार्य से बरेटा चौक की ओर जा रहा था। तभी खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार से बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में राकेश और सन्नी कुमार की मौके पर मौत हो गयी। वहीं श्रवण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे है।
















