Home #katihar बारसोई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणपुर का...

बारसोई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणपुर का औचक निरीक्षण

49
0

बारसोई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमित कुमार ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणपुर का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई आदि का निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर विनीत कुमार, एएनएम रंजू कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। स्थानीय ग्रामीणों के साथ डॉ. सुमित कुमार ने बैठक कर अस्पताल के जमीन के विषय में चर्चा की। विदित हो कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणपुर दान में दी गई जमीन पर बना हुआ है और अभी तक मोटेशन नही हुआ है। जिस कारण स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर जमीन दाता के पुत्र लालू घोष द्वारा ताला लगा दिया गया है। लालू घोष का कहना है कि जमीन देने के बदले दाता के परिवार से किसी एक सदस्य का सरकारी नौकरी मिलना चाहिए। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोईद मलिक उपस्थित रहे बिहार तेज तर्रार ईमानदार
डॉ. सुमित कुमार ने पत्रकारों को बताया बारसोई में अगर अवैध नर्सिंग होम चलने की शिकायत मिली तो वैसे नर्सिंग होम पर कानूनी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here