कटिहार के जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल यादव अपने सहयोगी गोपाल कृष्ण यादव, अब्दुल मन्नान आदि के साथ मोटर चलित नाव द्वारा अमदाबाद के बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा किया. इस दौरान अमदाबाद प्रखंड के उत्तरी करीमूल्लापुर के छर्रामारी, दक्षिणी करिमुल्लापुर के चौक चामा,हरदेव टोला,मेघू टोला,पार दियारा पंचायत के झब्बू टोला एवं यूसुफ़ टोला,आदि का भ्रमण करते हुए बाढ़ पीड़ित लोगों से बात चीत कर उनकी पीड़ा सुनी .
इस क्षेत्र भ्रमण के उपरांत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनिल यादव ने कहा कि गंगा का जलस्तर घटा है लेकिन बाढ़ के पानी से घिरे लोगो को अभी भी काफी समस्या है. प्रशासन द्वारा कई गांव के लोगों को पॉलीथिन मुहैया कराया गया है लेकिन अभी बहुत ऐसे गांव है जिन्हे पॉलीथिन प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया है. सबसे ज्यादा जरुरी पशुओ के लिए चारा और बाढ़ पीड़ितों के लिए सूखा राशन की आवस्यकता है.क्योंकि चारो तरफ बाढ़ के पानी से चारो तरफ घिर जाने के कारण पशु धन के चारा की घोर किल्लत हो गई है. और अगर प्रशासन द्वारा पालतू मावेषियों के लिए चारा नहीं उपलब्ध कराया गया तो इस इलाके के सैकड़ो पशु धन का जिंदगी खतरे में पड़ सकता है. और वहीँ दूसरी तरफ लगभग 15 दिनों से ज्यादा समय से कई गावो में बाढ़ के पानी से लोग घिरे है. जिससे जलावन की इस इलाके में कमी हो गई है और इस इलाके में सैकड़ो परिवार ऐसे है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है उनको सूखा राशन उपलब्ध कराना होगा. इसके लिए मै जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं की पशुओ के लिए चारा, बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल सूखा राशन एवं बचे हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण कराया जाए.
इस मौके पर मुखिया जय प्रकाश यादव,राहुल मनोज संतोष जाबिर हुसैन शमसेर अली,सोएब अली,मुंशी लाल यादव,मंजूर आलम, राजेश रविदास, विकाश यादव आदि मौजूद रहे.
















