Home #katihar अंचल पुलिस निरक्षक कोढ़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत साक्षर महिला सिपाही ने...

अंचल पुलिस निरक्षक कोढ़ा अंचल कार्यालय में कार्यरत साक्षर महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

67
0

बिहार के कटिहार में मंगलवार को अंचल पुलिस निरक्षक कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित महिला सिपाही ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में कोढ़ा डीएसपी समेत एफ एस एल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल कटिहार भेजने की तैयारी में जुट चुके हैं। हालांकि मामले में पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस अंचल निरक्षक कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित 2018 बेच की महिला सिपाही अनिता कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना करीब 3:50 का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि अनिता कुमारी वर्ष 2023 में मई माह से पदस्थापित थे। महिला सिपाही मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाली बताया जा रहा है। जो पुलिस निरीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर पर टाइपिस्ट का काम संभालती थी ‌। थाना परिसर में साक्षर महिला सिपाही के लिए बना पुलिस बैरक के अलग कमरे में रहती थी बगल के कमरे में रह रही महिला सिपाही झूलता हुआ शव देखा और दौड़ भाग कर घटना की सूचना थाना में अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को दिया।घटना की जानकारी मौके सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी की उपस्थिति में रूम का गेट को तौड़ा गया। मामले में एफएसएल की टीम व कोढ़ा डीएसपी, इंस्पेक्टर व सीओ के मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के बीच शोक व्याप्त हो गया। पुलिस बैरक के अलग कमरे में रह रही अन्य महिला सिपाही घटना के बाद रोने व चीखने चिल्लाने लगे सभी महिला सिपाहियों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद महिला सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उनके गले में एयर फोन लगा हुआ था और सामने मोबाइल भी था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में गहन तहकीकत की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here