फंदे से लटका हुआ महिला सिपाही का शव बरामद, कोढ़ा थाना के पुलिस आंचल कार्यालय में तैनात थी अनिता कुमारी, अपने ही रूम के अंदर फंदा से लटक कर आत्महत्या का जताया जा रहा आशंका। अंचल अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और पुलिस की वरीय अधिकारी की मौजूदगी में मामले पर जांच जारी, कोढ़ा थाना से जुरा हुआ है मामला।
















