Home #katihar ईद मिलादुन्नबी पर्व आगामी 16 सितंबर से

ईद मिलादुन्नबी पर्व आगामी 16 सितंबर से

57
0

ईद मिलादुन्नबी पर्व आगामी 16 सितंबर से मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में काफी उत्साह रहता है। इंसानियत और मानवता का संदेश देने वाला यह त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्म्द साहब की यौमे विलादत (जन्मदिन) पर मनाया जाता है। इसी के तहत कटिहार के चौधरी मोहल्ला स्थित तबस्सुम हॉल में शिरत कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की सदारत (अध्यक्षता) करते हुए कमेटी के मौलाना अहसन रज़ा ने कहा कि इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्म्द साहब की यौमे विलादत (जन्मदिन) देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में मनाया जाता है। पैगंबर साहब ने परेशान हाल लोगों की मदद करने, पड़ोसी का खासतौर पर ख्याल रखने और सभी मजहब के लोगों के साथ मिलजुलकर रहने का संदेश दिया है। शिरत कमिटी के अध्यक्ष मौलाना अहसन रज़ा और सचिव मौलाना मुख़्तार रज़ा ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जुलूस की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए उनकी जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने 16 सितंबर के दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की तैयारी पर चर्चा की। वही जुलूस के दौरान शासन और प्रशासन के गाइडलाइन की भी विस्तृत जानकारी कमेटी के सदस्यों को देते हुए उसका पालन करने की भी हिदायत दी गई। यह जुलूस डीएस कॉलेज से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए राजेंद्र स्टेडियम में आकर जलसे में तब्दील हो जाएगी, जहां मौलानाओं द्वारा तकरीर पेश किया जाएगा। इस मौके पर आफताब आलम, मो ज़ाहिद, हबीबूर रहमान, अरमान राणा, तनवीर हसन, नसरुल अंसारी, सुल्तान मजहरी, मो जाफिर, नौशाद सिद्दीकी, मौलाना नूरी, अनवर हुसैन, रज़ीद खान, मुहर्रम खान सहित बड़ी संख्या मे कमिटी से जुड़े लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here