Home #katihar वार्ड पार्षद को सम्मानित करने के बहाने कायस्थ को एकजुट करने में...

वार्ड पार्षद को सम्मानित करने के बहाने कायस्थ को एकजुट करने में जूटे राजनीतिज्ञ

83
0

कटिहार में एक निजी होटल में -अपनी ताकत अपना अधिकार’ के बहाने कायस्थ समाज को जोड़ने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें नगर निगम क्षेत्र से जीते वार्ड पार्षद को सम्मान समारोह के बहाने सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वार्ड पार्षद आलोक वर्मा व मनीष घोष सहित पूर्व जिला परिषद सदस्य और संजय सहाय ने लोगों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि जाति जनगणना में हमारे लोगों की जनसंख्या जानबूझकर कम दिखाई गई है । उन्होंने आगे कहा कि हमारी जाति ने राष्ट्र को मजबूती से विश्व पटल पर अपना जलवा दिखाया है । हमने नौकरशाह बनकर देश को एक अच्छी दिशा दी है । राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण हमारे समाज से ही आते हैं । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी ।

फोटो कैप्शन – सम्मानित करते हुए समाज के लोग व अन्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here