Home #katihar कटिहार में फलका पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधकर्मी को देशी कट्टा...

कटिहार में फलका पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधकर्मी को देशी कट्टा और 23 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया।

39
0

पिछले 27 अगस्त की रात करीब दस बजे, फलका पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम फुलडोभी स्थित यादव टोला निवासी रूपेश कुमार को देशी कट्टा सटाकर रंगदारी की मांग कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष फलका ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर ग्रामवासियों के सहयोग से रंगदारी की मांग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 18 जिन्दा कारतूस (बिन्दोलिया सहित) बरामद किए गए, जबकि उसका एक साथी देशी कट्टा लेकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मसुद आलम (22 वर्ष), पिता मो० अबरार आलम, निवासी फुलडोभी मुस्लिम टोला, थाना फलका, जिला कटिहार के रूप में की गई। मसुद आलम को पुलिस द्वारा थाना लाकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसके घर में और हथियार और कारतूस रखे हुए हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर एक और देशी कट्टा और 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए।
इस प्रकार, पुलिस ने कुल 1 देशी कट्टा और 23 जिन्दा कारतूस बरामद किए। देशी कट्टा लेकर भागने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मसुद आलम का पूर्व में भी कोढ़ा थाना में लूट का एक आपराधिक मामला दर्ज है

इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल,
अवर निरीक्षक विकास कुमार,
पु०अ०नि० मो० शादाब,
पु०अ०नि० राजू कुमार,
परि०पु०अ०नि० समीर कुमार,
सि0-807 ओम प्रकाश कुमार,
सि0-567 भूषण कुमार,
चौकीदार-3/3 चन्दन कुमार पासवान, शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here