Home #katihar उमस भरी गर्मी मे बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

उमस भरी गर्मी मे बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

46
0

उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह होते ही सूर्यदेव के तेज ताप से लोग घरों में रहने पर विवश हो जाते हैं। ऐसे में बिजली की आंख मैचौली,लो वोल्टेज व हाईटेंशन तार के टूटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर रौतारा और राजवाड़ा पंचायत के लोग बिजली की इस समस्या से परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की इस भीषण गर्मी मे समुचित बिजली नहीं मिलती है। विगत दिन ग्रिड में कार्य होने की वजह से सुबह को गई लाइट करीब दो बजे आई वहीं फिर रात को हाईटेंशन तार के टूटने की वजह से आधी रात तक बिजली गुल रही फिर दोपहर पूर्व हाईटेंशन तार टूटने से बिजली गुल रही। बिजली आती भी है तो अक्सर लोवोल्टेज की समस्या बनी रहती है। ऐसे में इनवर्टर भी जवाब दे जाता है। इन हालतों मे भीषण गर्मी से खासकर बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। हालांकि तार टूटने पर बिजली विभाग के मानवबल द्वारा देर रात हो या दोपहर की तेज धूप व भीषण गर्मी ये मानवबल उपभोक्ताओं बिजली बहाल करने के लिए प्रत्नशील लगे रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here