Home #katihar सात वर्षो से खेत एवं चचरी पुल होकर आवागमन कर रहे राहगीर

सात वर्षो से खेत एवं चचरी पुल होकर आवागमन कर रहे राहगीर

46
0

ग्रामीण सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। सात वर्षो से कभी खेत तो कभी चचरी पुल होवर ग्रामीण सड़को पर आवागमन करने पर विवश है राहगीर। इसके वाबजूद इन सड़क के मरम्मत की दिशा में पहल नही की जा रही है। हसनगंज प्रखंड से कोढ़ा प्रखंड के पलटनिया चौक पर फोरलेन सड़क तक को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। इसके बावजूद विभागीय स्तर से ऐसे जर्जर हो चुकी सड़क को मरम्मत करने की दिशा में पहल नही की जा रही है। इन सड़कों पर जगह जगह गड्ढे व रेनकट बन गया है। वहीं सड़क की गिट्टी के उखड़ जाने से खासकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी सावधानी के साथ वाहन चलाना पर रहा है। जरा सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। वहीं इन्ही सड़क पर हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपूर पंचायत स्थित एच पी गैस गोदाम के करीब वर्ष 2017 की बाढ़ में सड़क धवस्त हो चुकी थी। सड़क के बीचों बीच कुंड बन गया था। जिसका आज तक मरम्मत नहीं किया गया।जिसकी वजह से राहगीर व वाहन चालक कीचड़ बालू से भरे खेत होकर तो नदी के जलस्तर के बढ़ने पर चचरी पुल होकर सात वर्षो से आवागमन करने पर विवश हैं। ऐसे में दो प्रखंडों को जोड़ने वाली यह सड़क विकास के दावे को मुंह चिढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here