कटिहार पहुंचने पर बिहार सरकार के मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि कटिहार में 500 बेड वाली आवासीय विद्यालय को स्वीकृति मिल चुकी है साथ ही उन्होंने कहा है कि 20 मदरसे की आधुनिक लेंस से होगा निर्माण उन्होंने कहा है कि 2005 के बाद बिहार में काफी काम हुआ है हमारे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हर समुदाय के लोगों के लिए काम हुआ है उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं तब खासकर के मदरसे पर ज्यादातर ध्यान दे रहे हैं आरजेडी पर कहा है कि राजद प्राइवेट कंपनी खोलकर अपने ही लोगों का फायदा कर रहे हैं उन्हें M/Y समीकरण का हमेशा फायदा उठाया है साथ ही आगामी 2025 को लेकर उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी बहकावे में ना आकर सही लोगों को चुने साथ ही बिहार की भविष्य को उज्जवल करने के लिए फिर से नीतीश कुमार को लाने का बात कहा
















