कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बारसोई स्टेशन रेलवे गुमटी गेट नंबर एस के 369 के पास चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। आरपीएफ के जवान टी एन मिश्रा ने बताया कि आज सुबह लगभग 7:37 बजे गाड़ी संख्या 12502 गरीब रथ जो गुवाहाटी से चलकर कोलकाता जा रही थी। उसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। जीआरपी के थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान के लिए मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है। ताकि मृतक का पहचान हो सके। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
















