कटिहार के डी एस कॉलेज(दर्शन साह महाविधालय) छात्रावास में देर रात गोलीबारी ,गोलीबारी में विशाल झा नामक का युवक घायल, विशाल के पिता फौज में कार्यरत है ,विशाल कॉलेज के समीप का रहनेवाला है ,, विशाल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया हायर सेंटर लिए रेफर कर दिया गया है / घटना की खबर सुनकर सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने कहा की मामले की जांच की जा रही है।
















