कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के बोरिया पंचायत के सिकटिया गांव में ससुराल वालो ने गर्भवती महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी ,बताया जा रहा है रोजी खातून और मोहमद सफेद आलम का तीन वर्ष पूर्व प्रेम हुआ था ,शुरुवाती दिनों में रोजी के परिवार में सब ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ दिनों बाद रोजी खातून के ससुराल वालो ने उससे तीन लाख रुपए दहेज की मांग करने लगे ,रोजी खातून गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी ,किसी तरह रोजी खातून के परिवार वालों ने पचास हजार रुपया इंतजाम कर रोजी खातून के पति को दिया लेकिन दहेज की हवस में रोजी को पूरे परिवार वाले प्रताड़ित करते रहे और आज लाठी डंडों से पिट पीट कर गर्भवती रोजी की हत्या कर दी ,हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है,आजमनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है वही हत्या के बाद मृतिका के ससुराल वाले फरार है पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है
















