Home #katihar कोशी धार में डूबने से 23 वर्षीय युवक की मौत

कोशी धार में डूबने से 23 वर्षीय युवक की मौत

47
0

कटिहार के समेली प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी चाँदपुर पंचायत के टीकापट्टी टोला के कोशी धार में डूबने से 23 वर्षीय प्रवीण कुमार प्रणव की मौत हो गई, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक समेली प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी चाँदपुर टीकापट्टी वार्ड संख्या 3 के निवासी चंदन कुमार पराग का 23 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार प्रणव स्थानीय नागर कोशी धार में स्नान करने गया था । जहाँ गहरे पानी मे डूब गया । जिसके बाद इसकी सूचना युवक के घरवालों को दी गई और घरवाले मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और घरवालों के रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पाकर पोठिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here