Home #katihar एनडीए की सरकार ने कटिहार रेल स्टेशन को हमेशा अपनी विकास की...

एनडीए की सरकार ने कटिहार रेल स्टेशन को हमेशा अपनी विकास की प्रमुख परियोजना में रखा हैं

39
0

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विगत 13 अगस्त को कटिहार रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत योजना” स्टेशन हेतु चयन कर पुनर्विकास करने हेतु स्वीकृति प्रदान करने पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैश्नव को सह हृदय आभार प्रकट किया हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत नये बड़े प्रतीक्षालय का प्रावधान, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, यातायात संचालन तथा पार्किंग क्षेत्र का विकास, बाटा चौक स्थित माॅडल स्टेशन का प्रवेश एवं वहा के सड़क का विकास,प्लेटफार्म चार, पांच एवं आठ पर पी०पी० शेड का प्रावधान, प्लेटफार्म के सतह में सुधार, स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार तथा एक बड़े पोर्टिको का प्रावधान एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा ।

एनडीए की सरकार ने कटिहार रेल स्टेशन को हमेशा अपनी विकास की प्रमुख परियोजना में रखा हैं। भारतीय रेलवे आज एनडीए की सरकार में बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ़्रा के कारण यातायात का लोकप्रिय माध्यम बन चुका है।

*****************************

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here