आज कटिहार शहर के अग्रसेन सेवा सदन में नगर निगम कीमहापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से स्वर्गीय नंदलाल सोंथालिया की स्मृति में निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में निशुल्क दिव्यांग लोगों को सहायता प्रदान की गई।
समारोह में अमित सुरेखा, नितेश मित्तल, दीपक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, शिव शंकर रमानी एवं अन्य सामाजिक लोग एवं संस्था से जुड़े लोग शामिल रहे।
















