कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड नंबर 18 में महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा तीन सड़कों का उद्घाटन किया किया गया। उद्घाटन समारोह में महापुरुष देवी अग्रवाल ने बताया कि यह तीनों सड़क की हालत काफी देनिए स्थिति में थी बरसात के मौसम में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता था अब यह सारी सड़कें बन जाने से लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। शहर में अभी ऐसे बहुत से सड़क हैं जिस पर कार्य चल रहा है वह सारी सड़के भी लोगों के लिए जल्द ही बनकर तैयार कर दिए जाएंगे जिससे शहरवासियों को जल जमाव एवं अवागमन में हो रही समस्याओं से निजात मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में निगम पार्षद कुमारेन्द्र प्रताप मोनू, निशा कुलकर्णी, एवं अन्य पार्षदगण एवं स्थानीय लोक मौजूद रहे।
















