कटिहार जिले के पोठिया पुलिस द्वारा मलहरिया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में आन-जाने वाले लोगों को रोककर हथियार का भय दिखाकर धमकाने वाले एक अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा एवं 03 (तीन) जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त बातों की जानकारी पुलिस अनुमंडल कार्यालय कोढ़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सदर एसडीपीओ दो धर्मेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 2024 को रात्रि करीब 20:50 बजे थानाध्यक्ष पोठिया को गुप्त सूचना मिली कि मलहरिया से सतबेहरी की ओर जाने वाली रोड में मलहरिया चाप के पास चार व्यक्ति हथियार का भय दिखाकर मेला से आने-जाने वाले लोगों को रोककर धमका रहे हैं। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष पोठिया मलहरिया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला ड्यूटी में लगे पु०अ०नि० रितेश कुमार एवं थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को साथ के सशस्त्र बलों के साथ मलहरिया चाप के पास पहुँचने का निर्देश देते हुए दल बल के साथ मलहरिया चाप पहुँचे तो देखे कि चार लड़के जो अपना मुंह बांधे हुए थे सड़क पर खड़ा हैं जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे। जिन्हें सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ने हेतु खदेड़ा गया और उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, बाकी तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुमित कुमार उम्र 21 वर्ष ग्राम सतबेहरी पोठिया थाना-पोठिया जिला-कटिहार बताये। जिसका विधिवत तालाशी लेने पर सुमित कुमार के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा जिसे अनलोड करने पर उसमें से एक जिन्दा कारतूस एवं उसके द्वारा पहने हुए जिंस पैंट के पॉकेट से 02 (दो) जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इस प्रकार पुलिस द्वारा पकड़ाए सुमित कुमार के पास से कुल 01 देशी कट्टा एवं 03 (तीन) जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है और इस संबंध में पोठिया थाना कांड संख्या-76/24, आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है।पकड़ाए सुमित कुमार के भागने वाले अन्य तीन साथियों के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस प्रकार प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अपराधकर्मियों को एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया। सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, पु०अ०नि० रामशंकर कुमार, पोठिया, रितेश कुमार, सिपाही मनीष कुमार, राहुल कुमार, प्रेम कुमार राय शामिल थे।
*