Home #katihar मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसे सांप,मछवाड़ा सांप को लेकर खेलने...

मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसे सांप,मछवाड़ा सांप को लेकर खेलने लगा,खेलने के दौरान हाथ में डंस लिया सांप और हो गई मछवारे की मौत

35
0

कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा गांव में सांप के डंस मारने से मछवाड़े की मौत हो गई।बताया जाता है कि मधुरा गांव निवासी धनिकलाल महलदार के दामाद शकलदेव महलदार जो पूर्णियां जिले का रहने वाला था तकरीबन 25 साल से अपने सुसराल में रह कर मेहनत मजदूरी और मछवारा का काम कर अपने परिवारों का जीविका चलाते थे। बृहस्पतिवार की सुबह मछली मारने वाला जाल को लेकर कोशी नदी गया। इसी दौरान उसके जाल में एक जहरीला सांप फंस गया,तभी मछवारा सकलदेव महलदार उम्र पचास वर्ष जाल से सांप निकालकर सभी लोगों को डराने और खेलने लगा, तकरीबन 2 घंटे सांप को हाथ में लेकर खेलने के बाद जैसे ही सांप के मुंह से शक्ल देव का हाथ छूटा सांप उनके हाथों में ही डंस मार दिया, सांप डंसने की खबर घर वालों को मिली, उसे झाड़ फूंक करवाने के बाद अस्पताल ले गए,अस्पताल के गेट पहुंचते ही डॉक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।ससुराल वालों ने अपने दामाद की जीवन बचाने को लेकर काफी जद्दोजहद किए आखिकार शकल देव महलदार की मौत हो गई।आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here