Home #katihar अमदाबाद प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित

अमदाबाद प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित

38
0

अमदाबाद प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई ।आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, बीपीआरओ सोनू कुमार गुप्ता इत्यादि मौजूद थे। आयोजित बैठक में विभिन्न तरह की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। हालांकि बैठक में बाढ़ का मुद्दा भी मुख्य रूप से छाया रहा।
इस दौरान दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह साहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत में हुए बार को लेकर अधिकारी को अवगत करवाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि यह पंचायत समिति की सामान्य बैठक थी जो प्रत्येक तीन महीने में आयोजित होती है। आगे बताया कि बैठक में सड़क ,नाला सहित विकास के रोड मैप को लेकर प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही क्षेत्र में टीम सर्वे कर रही है कि कितने लोग पीड़ित हैं । जिन्हें पॉलिथीन सीट आदि उपलब्ध कराई जाए इसको लेकर भी चर्चा हुई। वहीं प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून ने भी कही कि प्रखंड के विकास सहित बाढ़ के मुद्दे को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार झा,अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम,मुखिया युधिष्ठिर मंडल, तपन मंडल, जयप्रकाश यादव, तारीख अनवर, सहित पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here