बिहार के कटिहार के कुरसेला पीएचसी में शुक्रवार की देर रात्रि इलाज कराने आए मरीज के परिजनों द्वारा चिकित्सक से गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार करने पर शनिवार को पीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सेवा को ठप कर दिया।शनिवार की रात ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि रात के करीब 9:30 बजे खेरिया निवासी राहुल यादव अपने बच्चे का इलाज करने आए थे। बच्चे को देखने के बाद एक्स रे कराने का परामर्श दिया गया। एक्स रे सेवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने पर परिजन आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करते हुए आवेदन की मांग की गई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए। चिकित्सकों के हड़ताल से ओपीडी में इलाज कराने आए दर्जनों मरीजों को वेरंग वापस लौटना पड़ा।