पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा कटिहार रेल मंडल अंतर्गत जोगबनी, फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार स्टेशनों पर विकास कार्यों और रेलवे सुविधाओं का निरीक्षण किया गया । रेल महाप्रबंधक ने जोगबनी कटिहार रेल मार्ग में आने वाले स्टेशनों का निरीक्षण कर अररिया-पूर्णिया सेक्शन के बीच चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर संरक्षा संबंधी उपकरणों का जायजा लिया।
इस निरक्षण का उद्देश्य विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, विभिन्न स्थानों पर सुविधाओं का आकलन, अधिकारियों के साथ बातचीत और क्षेत्र में बुनियादी संरचना के विकास एवं व्यापार विस्तार की योजनाओं पर चर्चा करना था। रेल महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने बताया की जोगबनी में नया कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनना है और कोचिंग डिपो का कार्य होने के बाद ट्रेन जोगबनी से ओरिजिन होगी। वही अररिया गलगालिया का कार्य अगले वर्ष तक पूरा होने की संभावना है जबकि नया घोषित जलालगढ़ किशनगंज सर्वे कार्य चालू है। रेलमंडल में अलग अलग दिशा में नया वंदे भारत सहित अन्य प्रस्तावित ट्रेन भी जल्द चलाया जायेगा। कटिहार स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में जुड़ गया है जो की विकास की दिशा में अग्रसर है।रेल महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने जोगबनी कटिहार रेलखंड में निरक्षण से सन्तुष्टता जाहिर करते हुए डीआरएम सुरेंद्र कुमार को एक काबिल अधिकारी बताते हुए कहा की कटिहार में एक अच्छा टीम है जो काफी अच्छा काम कर रहा है।
















