Home #katihar पचगाछी मै मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का किया गया शिलान्यास

पचगाछी मै मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का किया गया शिलान्यास

54
0

पीडब्ल्यूडी सड़क पचगाछी से मुर्गा टोली सरंगपुर पथ का शिलान्यास शनिवार को कदवा विधायक डा शकील अहमद खान के द्वारा किया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह महत्वपूर्ण सड़क है, गांव के अधिकांश लोगों के आवागमन का मुख्य सड़क है, इस के बन जाने से लोगों को उभर खाबर सड़क से निजात मिलेगा, दो विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पुर्व विधायक स्व मांगने इन्सान के घर हो कर यह महत्वपूर्ण सड़क जाती है, शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी ने कहा की इस सड़क की स्वीकृति के लिए लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी, तब जा कर कार्य शुरू हुआ है, राजद जिला सचिव विष्णु अग्रवाल ने कहा की कदवा का विकास हुआ है, इस के लिए विधायक जी सराहनीय मेहनत रहा है, सड़क के मामले में दर्जनों पक्की सड़क बना है, कार्य रहे संवेदक तिरुपति इन्टर प्राइजेस के द्वारा बताया गया की गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण समय सीमा के अन्दर कार्य सम्पन्न कराने का आश्वासन दिये, निर्माण कार्य के गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा, इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी, विष्णु अग्रवाल, पुर्व मुखिया दिनेश इन्सान, ओबेदुल बारी, अबरार अहमद, निशाद अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, राजेश कुमार, पप्पू, रिजवान, अजय आदि उपस्थित थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here