कटिहार जिला के फलका थाना परिसर में गणेश पूजा को शांति पूर्ण ठंग से मनाने को लेकर प्रखण्ड प्रमुख दीपशिखा सिंह, अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार, थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल के द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं संचालन भाजपा के संजय झा कर रहे थे। शांति समिति की बैठक में गणेश महोत्सव कलश यात्रा को लेकर गहन चर्चा की गई। सी ओ सौमी पौद्दार ने कहा कि गणेश महोत्सव के अवसर पर निकलने वाली कलश यात्रा एवं पूजा या मेला को आपसी सामंजस्य एवं शांति पूर्ण ढंग से मनाने की समिति के सदस्यों से अपील की और कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले फेक न्यूज पर ध्यान नहीं देने की बात कही। वहीं थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने कहा कि कलश यात्रा एवं गणेश महोत्सव को लेकर असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पूजा व मेला के दौरान प्रशासानिक व्यवस्था ऐसी रहेगी की परिंदा भी पर न मार सकेंगे। अगर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना मिले तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें। ताकि उस पर प्रशासन ससमय कार्यवाई कर सकें। कलश यात्रा एवं पूजा एवं मेला के दौरान सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रहेगी, सभी ग्रुप के एडमिन को चेताया कि अगर ग्रुप में कोई आपात्तिजनक पोस्ट आए तो उसे तुरंत रीमूव करते हुए उस पर कार्यवाई करने की बात कही। प्रखण्ड प्रमुख दीपशिखा सिंह ने कहा कि फलका प्ररवण्ड के दोनों समुदाय के लोग हमेशा आपसी भाई चारगी के साथ पर्व त्योहार मनाते हैं। कलश यात्रा एवं गणेश पूजा शांति पूर्व ढंग से मने इसको हम सभी मिल जुलकर सफल बनाने की बात कही। वहीं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बलराम साह, मनोज मंडल, भाजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष परमानन्द शर्मा, मुरिवया राजेश रंजन,विनोद मिर्धा, राजू नायक, अमित गुप्ता, पूर्व प्रमुख सतीश मंडल ने कहा कि यहां कोई भी त्योहार हो उसमें दोनो समुदाय के लोग शिरकत कर एक दुसरे के त्योहार में हिस्सा लेते हैं।मौके पर समाज सेवी चंदन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मनोज मंडल, समिति प्रतिनिधि पिंन्टु यादव, राहुल झा, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष कृष्णा आदित्य,राकेश कुमार रजक, मनोज मंडल,मेला अध्यक्ष राहुल चौधरी,आशिश चौधरी,प्रिंस गुप्ता,चंदन साह,काजु, बजरंगी साह आदि मौजूद थे।
















