कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित प्राचीन मां बमकाली मंदिर मे भादप्रद के अमावस्या को मां बमकाली सेवा समिति के सदस्यों द्वारा रात्रि को भव्य पूजा अर्चना किया गया। मंदिर कमिटी के सचिव पवन कुमार चौबे व संगठन मंत्री सुभाष राय ने बताया की प्रत्येक अमावस की रात्रि को मां बमकाली की पूजा धूमधाम के साथ की जाती है। खासकर विशेष दिनों पड़ने वाली अमावस की रात्रि विशेष पूजा अर्चना किया जाता है। और महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।जिसमे दर्जनों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मौके पर कमिटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार साह,अनंत शयनम,जयशंकर राय,विशाल राय,विनय राय,धर्मेंद्र सिंह,दीपक रजक,विक्रम यादव,विकास राय,शुभम राय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।
















