Home #katihar हसनगंज थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में 26 वर्षीय एक स्थानीय युवक...

हसनगंज थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत में 26 वर्षीय एक स्थानीय युवक का शव मिलने से सनसनी

58
0

कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत मे एक तारीख रविवार को साम के सात बजे से लापता करीब 26 वर्षीय युवक का मंगलवार को बलुआ संथाली गांव मे तालाब में तैरता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट हेतु भेज आगे की अनुसंधान मे जुट गई है। वहीं मृतक के परिजन हत्या का आशंका जता रहे हैं।
मृतक का बड़ा भाई अहद आलम ने बताया की एक तारिक के साम से ही मेरा भाई लापता था। जिसका खोजबीन किया जा रहा था। कुछ ग्रामीण महिलाएं बताई की मृतक गांव के लोगों को अपने शरीर पर लगे चोट का निशान दिखाकर पंचायत के एक जनप्रतिनिधि द्वारा मारने पीटने की बात बता रहा था। मंगलवार को ग्रामीण द्वारा पता चला की बलुआ संथाली गांव के करीब तालाब मे एक शव तैर रहा है। शव को देखने पहुंचे तो पुलिस प्रशासन शव को तालाब से निकाल चुका था। मृतक के भाई ने आगे बताया की 31 तारीख को पंचायत मे ही मोबाइल चोरी के आरोप में मेरे भाई (मृतक) को पकड़ कर ले गया था। इसके उपरांत मेरे द्वारा 112 पर कॉल करने के बाद प्रशासन पहुंची और थाना से बॉन्ड पर अपने भाई को लेकर आए और मामले का सुलह हो गया था। लेकिन उसी दिन के साम से मेरा भाई लापता हो गया और अब उसका शव मिला है। मेरा शक है की मेरे भाई की हत्या की गई है। मृतक के ममेरा भाई शेख नजबूल रहमान ने बताया की मोबाइल चोरी के आरोप मे मृतक के साथ पूर्व में मारपीट की गई थी।
सदर इंस्पेक्टर ने बताया की सोमवार को राशिद आलम द्वारा हसनगंज थाने में अपने भाई के गुमशुदा होने का एक आवेदन दिया गया था। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की बलुआ संथाली के करीब पानी मे एक शव मिला है। जिसे निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। और जांचोपरांत व आवेदन के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here