Home #katihar शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद पप्पू यादव

शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद पप्पू यादव

50
0

कटिहार जिला के फलका प्रखंड में पिछले दिनों फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गांव पिरमोकाम पंचायत के चोचला ग्राम में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी थी। पानी में डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सर्वप्रथम सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा ग्राम में बीते दिनों कैलाश शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र की मौत पानी में डूबने से मौत हो गयी थी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और घटना को लेकर जानकारी लिए तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये तथा इसी दौरान पिरमोकाम पंचायत के चोचला ग्राम में भी बीते दिन रमन यादवके 16 वर्षीय पुत्र का भी पानी में डूबने से मौत हो गया था के भी परिजनों से मुलाकात किये। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने घटना को लेकर जानकारी लिये तथा दोनों मृतक के परिजनों को आपदा के तहत उचित मुआवजा दिलाने का भी आस्वासन दीये। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बरेटा और चोचला ग्राम में दोनों ही परिवार के बीच यह दुःखद घटना घटी है। चोचला ग्राम में सांसद पप्पू यादव ने इस दौरान जनता के समस्याओं से भी रूबरू हुए। मौके पर ग्रामीणों ने सांसद पप्पू यादव को बिजली, सड़क, नल जल योजना से अवगत कराते हुए गांव में सड़क निर्माण कराने व बिजली की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही। अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने आम जनता को सभी समस्याओं को जल्द निपटारा करने का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि जल्द ही इस गांव की जो जर्जर सड़क है उसे निर्माण कराया जायेगा। अवसर पर नैयर मसूद खान,वकील दास, मोहम्मद तफसील, अनिल साह, जगदीश यादव, पूर्व सरपंच दिलीप यादव, मोहम्मद फारूक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here