कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के नीमा बहादुरपुर गांव में एक नवविवाहिता की दहेज के कारण हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एफ एस एल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतिका, अमर ज्योति देवी के पिता, अमभु ऋषि (दिघरी कोलासी निवासी) ने मनिहारी थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति छोटू ऋषि और अन्य ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर की गई है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनकी बेटी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व नीमा बहादुरपुर निवासी छोटू ऋषि (पिता पुलु ऋषि) के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले एक लाख रुपये, मोटरसाइकिल, और पलंग की मांग कर रहे थे और उनकी बेटी को मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मंगलवार देर रात, दहेज लोभियों ने अमर ज्योति की हत्या कर दी। मृतिका की एक पांच माह की बेटी भी है।
परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।
वहीं नीमा पंचायत के मुखिया रामजी यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने मुझे बताया की मंगलवार की रात अमर ज्योति देवी के पेट में दर्द हुआ था जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया था लेकिन डॉक्टर के आने से पहले हीं उनकी मृत्यु हो गई थी,
अब पुलिस और एफ एस टीम की जांच के बाद हीं स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
वहीं मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया की मृतिका के परिजन ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है ,मृतिका के पति छोटू ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ और अग्रतर कार्यवाही में हमलोग जुटे हैं।
















