कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी बारीनगर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत जीडी रोड हॉस्पिटल चौक से ललित यादव के घर तक पंचायत के मुख्य सड़क का शिलान्यास बरारी विधायक विजय सिंह निषाद व एमएलसी अशोक अग्रवाल ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया।जिसमे लगभग 3 करोड़ के लागत राशि से 3.660 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा,जिसमें सड़क की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाएगा । यह सड़क जीडी रोड हॉस्पिटल चौक से जगजीत फोटो स्टेट मिडिल स्कूल बारिनगर शर्मा टोला होते हुए ललित यादव के घर तक बनना है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि बरारी हॉस्पिटल,स्टेट बैंक तथा काढ़ागोला स्टेशन जाने वाली यह मुख्य सड़क है। जो लगभग पिछले 25 सालों से जर्जर स्थिति में थी,और यहां के स्थानीय लोग काफी लंबे समय से इस सड़क को बनाने का मांग कर रहे थे,जिसका शिलान्यास हम लोगों ने किया है।जिससे स्थानीय लोगों को बारिश के समय में होने वाली जल जमाव तथा अन्य कठिनाइयों से निजात मिलेगी। प्रखंड का चौतरफा विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है,एनडीए की सरकार में चकाचक बरारी बनाने का हम लोग काम करेंगे। वही एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा की एनडीए के सरकार में बरारी और कटिहार जिला का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, चंद्र मोहन सिंह, लोजपा कोढ़ा बरारी प्रभारी अभिमन्यु सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
















