बरारी प्रखंड अंतर्गत सेमापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत दुर्गापुर जोलहापारा से सेमापुर परजैली तक दुर्गापुर और सकरैली दो पंचायत को आपस में जोड़ने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास बरारी विधायक विजय सिंह निषाद व एमएलसी अशोक अग्रवाल ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया।बता दे की 2.65 करोड़ के लागत राशि से 2.765 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा,जिसमें सड़क की चौड़ाई को भी बढ़ाया जाएगा।यह दुर्गापुर जोलहापारा से सेमापुर परजैली तक मुख्य सड़क बनना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें बहुत पहले ईट सोलिंग था, जो लगभग 25 सालों से काफी जर्जर स्थिति में पड़ी हुई थी, जिसे हमारे विधायक और संसद में मिलकर बनाने का कार्य किए हैं। सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से दुर्गापुर पंचायत और सकरैली दोनो पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है। सड़क के बन जाने से सेमापुर और कटिहार के बीच की दूरी में भी कमी आएगी। इस दौरान बरारी विधायक विजय सिंह निषाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 25 वर्षों से यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में परी हुई थी,इस सड़क से आवागमन लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सड़क बन जाने से बारिश के समय में होने वाले जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी, विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि प्रखंड का चौतरफा विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। एनडीए के सरकार में हम चकाचक बरारी बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, एमएलए प्रतिनिधि राजीव चौधरी,चंद्र मोहन सिंह, शांति जायसवाल, महेश मंडल, खुशबू कुमारी के साथ प्रखंड के बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।
















