मनिहारी में शिक्षक दिवस के अवसर पर बीआरसी कार्यालय में एसबीआई द्वारा शिक्षकों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कई प्रमुख अधिकारी और शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। एसबीआई की शाखा प्रबंधक स्वाति पल्लवी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा कि समाज निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने एसबीआई द्वारा शिक्षकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासों का वादा किया। सम्मानित शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए इस पहल को प्रेरणादायक बताया।
















