Home #katihar कटिहार के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में रह रहे 13 वर्षीय...

कटिहार के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में रह रहे 13 वर्षीय छात्र की मौत से फैली सनसनी

54
0

कटिहार के एक निजी विद्यालय के छात्रावास में रह रहे 13 वर्षीय छात्र के सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक निजी विद्यालय द होराइजन के छात्रावास से जुड़ा है। घटना के बारे में स्कूल प्रबंधक कमल कुमार के द्वारा बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय छात्र ने छात्रावास परिसर में ही रस्सी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर लिया है।
मृतक छात्र कि मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 के सीज टोला निवासी विष्णु कुमार मंडल का 13 वर्षीय पुत्र जिशु कुमार मंडल के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मृतक छात्रा के परिजनों को और मनसाही पुलिस को फोन के द्वारा दे दी गई है। सूचना मिलते ही छात्र के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं स्कूल परिसर में अपरा तफरी का माहौल है। परिजन काफी आक्रोशित है और विद्यालय प्रबंधन पर भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस हत्या बता रहे हैं।
छात्र के पिता विष्णु मंडल ने बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र जिशु कुमार मनसाही हटिया के समीप एक निजी विद्यालय (द होराइजन) द्वारा संचालित छात्रावास मे रहकर पढ़ाई करता था। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र के साथ विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मारपीट करते हुए हत्या कर दी गई है और मामले को सुसाइड का रूप दिया जा रहा है जबकि यह सरासर गलत है।
इधर घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष आलोक राय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं ।

घटना के संदर्भ में मनसाही थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला सुसाइड का लग रहा है।
लेकिन पोस्टमार्टम के लिए मृतक छात्र के शव को सदर अस्पताल भेजा गया रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या से । अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here