Home #katihar कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे...

कोढा प्रखंड के बिनोदपूर पंचायत के मुखिया के पति और बेटे को बनाया बंधक और उसके साथ किया गया मारपीट

45
0

कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रौतारा थानाक्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के मुखिया पति हारून रशीद और उसके पुत्र को ग्रामीणों ने एक हत्या के मामले में बंधक बना लिया । वहीं ग्रामीणों ने मुखिया पति व पुत्र की जमकर कुटाई की । यह दोनों पिता पुत्र एक मैय्यत में शामिल होने गए थे । वहीं आक्रोशित लोगों ने मुखिया पति को घेर कर आनंद फानन में कुटाई करना चालू कर दिया । आज शुक्रवार का दिन होने कारण सामूहिक रूप से सभी लोग मैय्यत में थे । आरोपित मुखिया पति कई दिनों से पंचायत से फरार चल रहा था । वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मुखिया को कुर्सी देने की वजह से भी आंशिक रूप से दोनों पक्षों से धमकी मिल रही है । वहीं मुखिया पति, पूर्व मुखिया के हत्या के आरोप में शामिल रहे हैं ।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने पर रौतारा पुलिस ने हरकत में आकर आरोपित मुखिया पति को अपने कब्जे में लेकर मामले के अनुसंधान में जुट गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here