Home #katihar बरारी विधायक ने काबर से कटिहार जाने वाले मुख्य सड़क का किया...

बरारी विधायक ने काबर से कटिहार जाने वाले मुख्य सड़क का किया शिलान्यास

42
0

बरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काबर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण के तहत काबर चौक से मुसहरी टोला वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया।बता दे की इस सड़क निर्माण की प्राक्लन राशि लगभग 63 लाख के लागत राशि से 1.210 किलोमीटर लंबी सड़क का रिपेयरिंग निर्माण कार्य जाएगा।यह सड़क काबर चौक से काबर मुसहरी टोला तक बनना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी सालों से जर्जर स्थिति में पड़ी हुई थी।सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से काबर पंचायत के और प्रखंड के लोगो मे काफी हर्ष है,। वही बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा की हम बरारी विधानसभा के विकाश के लिए संकल्पित है, जगह जगह सड़क का शिलान्यास का कार्यक्रम चल रहा है।जल्द ही सभी बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे प्रखंड और जिला मुख्यालय में सीधी जुड़ाव हो पाएगी। एनडीए के साथ मिलकर हम श्रेष्ठ बरारी बनाने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम मे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ,विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , जदयू वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहन सिंह , संवेदक जितेंन्द्र कुमार, जेई कुनिल कुमार सहित दर्जनो के संख्या मे जदयू कार्यकरता आम जनता मौजूद रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here