Home #katihar कटिहार के सांसद तारिक अनवर पहुंचे अमदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया स्कूल...

कटिहार के सांसद तारिक अनवर पहुंचे अमदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया स्कूल प्रांगण

50
0

कटिहार के सांसद तारिक अनवर पहुंचे अमदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया स्कूल प्रांगण में जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कटिहार के सांसद तारीख अनवर एवं मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को फुल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया साथ ही लोगों ने कई समस्याओं को लेकर कटिहार सांसद तारिक अनवर को अवगत करवाया कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा मौके पर मौजूद कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने कहा कि आज अमदाबाद पहुंचे हैं और यहां पर खास कर बाढ़ एवं कटाव की समस्या है ये सभी समस्याओं को लेकर हम लोगों ने लोकसभा में भी आवाज उठाया है और हम लोग आगे भी इस समस्या को लेकर आवाज उठाएंगे हम लोगों का प्रयास रहेगा की लोगों को कटाव से मुक्ति मिले। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कटिहार के सांसद तारीक अनवर को कई समस्याओं को लेकर मांग पत्र सोपा मौके पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील यादव,गोपाल यादव, निरंजन यादव, प्राणपुर पूर्व मुखिया साउद आलम, डॉक्टर करीम, प्रखंड अध्यक्ष राजीक परवाना, जावेद अख्तर, एव सरपंच शेख अजाफुल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here