Home #katihar गणेश चतुर्थी के अवसर पर नव युवा संघ फलका के नेतृत्व में...

गणेश चतुर्थी के अवसर पर नव युवा संघ फलका के नेतृत्व में 15 हजार नव कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश सोभा यात्रा

38
0

गणेश चतुर्थी के अवसर पर नव युवा संघ फलका के नेतृत्व में 15 हजार नव कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा भव्य कलश सोभा यात्रा निकाली गई। पूर्व की भाँति इस वर्ष भी फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर में गणेश महोत्सव के मौके पर भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा के स्थापना के साथ मेले का भी आयोजन किया गया है।जो 7 से आगामी 11 सितंबर तक चलेगा।कलश यात्र में 15000 हजार महिलाओं व कन्याओं ने भाग लिया।कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।मौके पर नव युवा संघ के सदस्यों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व सिद्धि विनायक गणपति के प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।शनिवार की अहले सुबह 6 बजे सभी महिलाओं व कन्याओं ने निसुंदरा बरंडी नदी के तट पर पूजा अर्चना कर कलश से जल भरकर फलका बजार, गोपालपट्टी गाँव एवं पकड़ीया दुर्गा मंदिर, फलका हाट होते हुए फलका ठाकुर बाड़ी मंदिर में कलश यात्रा का समापन किया गया।कलश यात्रा की शुरुवात नारियल फोड़ कर किया गया।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह सड़क पर जल छिड़काव किया तथा कन्याओं को शीतल जल एवं शरबत ,ठंडा और लस्सी भी भेंट किए।फलका प्रखंड का पूरा परिक्षेत्र गणपति बप्पा…मोरया के नारों से गुंजायमान रहा।

बाइट __स्थानीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here