पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। कटिहार जिला अंतर्गत बैरिया पंचायत के बैरिया पंचायत के दिलारपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत मौत हुई है। स्थानीय ग्रामीणने बताया कि अमित कुमार अमित कुमार, सद्दाम और बाजारू नामक व्यक्ति मिलाकर शराब पी रहे थे। वही अमित कुमार और सद्दाम की मौत हो गई। बंजारों का इलाज सदर अस्पताल कटिहार में चल रहा है। इस घटना की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से हर बिंदु पर जांच कर रही है। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार सरकार की ओर से लगाए गए ड्रोन, हैलिकॉप्टर, सर्विलांस का क्या हुआ? आखिर इतने इंतजाम में बाद भी शराब कैसे बनाई और बेची जा रही है?
मामले में पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है और पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है।
















