कटिहार जिला के मनिहारी के भगवती स्थान खेल मैदान में आयोजित अंतरजिला नेटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के आयोजन के दौरान कई महत्वपूर्ण हस्तियों की उपस्थिति देखी गई। मुख्य अतिथि मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो ने फीता काटकर और नेट में बॉल डालकर खेल की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी स्वेता और नेटबॉल एसोसिएशन बिहार के महासचिव संतोष कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। यह प्रतियोगिता नेटबॉल एसोसिएशन कटिहार द्वारा आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के संचालन में रोहतास से आए नेटबॉल बिहार कमिटी के कुश जी, बेगूसराय के रोहित आनंद, पियूष कुमार और कटिहार के कोच आनंद कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में नवादा, भोजपुर, सिवान, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा और कटिहार से आई बालक एवं बालिका टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मो. करीम, पंकज यादव, आलमगीर, गगन महुआर, संजय सिंह, गजेंद्र, तोफेज और अंसार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
बताते चले की नेटबॉल एक टीम स्पोर्ट है जो बास्केटबॉल से मिलता-जुलता है, लेकिन इसके अपने विशेष नियम और खेल शैली होती है। इस खेल को सात-सात खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है, और इसका उद्देश्य विरोधी टीम के बास्केट (नेट) में गेंद को फेंककर अधिकतम स्कोर करना होता है।
















