कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र मे मखाना चोरी के आरोप मे तीन चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले। वहीं पुलिस प्रशासन ने मखाना उत्पादक टिंकू कुमार के आवेदन पर अग्रतर कारवाई करते हुए तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कारवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिंकू कुमार के दरवाजे पर रखा मखाना (गुड़िया) को गत रात्रि को मुन्ना महलदार,रोहित महलदार, कन्हैया कुमार और मोनू परिहार द्वारा चोरी कर ली गई थी। वहीं चोरी किए मखाना की फसल को महामदिया गांव के एक बगान में छिपाया गया था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से मखाना सहित तीन मखाना चोर को भी 50 किलो मखाना,एक बाइक और मोबाइल सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं ढेरुआ निवासी मोनू परिहार भागने में सफल रहा। वहीं तीन चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
















