Home #katihar पुल नही होने से कमला धार पार कर जाते लोग––ग्रामीणों ने पुल...

पुल नही होने से कमला धार पार कर जाते लोग––ग्रामीणों ने पुल निर्माण करने की मांग

83
0

कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड के लखनपुर गांव स्थित कमलाधार विकास के दावे को मुंह चिढ़ा रहा है। पुल नही रहने के कारण गांव के ग्रामीण अपने खेती किसानी आदि कार्यों के लिए घुटने भर पानी होकर जान जोखिम में डालकर नदी पार कर अपना कार्य करते हैं। जबकि पूर्व में इस कमला धार मे डूबने से ग्रामीणों की जान भी जा चुकी है। इसके वाबजूद लोगों की विवशता नदी पार करने पर मजबूर करती है। प्रखंड क्षेत्र के जगरनाथपुर पंचायत स्थित लखनपुर गांव के लोगों का अक्सर खेती किसानी का कार्य कमलाधार के पार है,जो बलुआ पंचायत के तहत आता है। वहीं कमलाधार मे पुल नही रहने की वजह से किसानों को नदी पार खेती किसानी के लिए जाना पड़ता है। सुनीता देवी,बलराम महतो,शुकदेव महतो,चिनिया देवी आदि ग्रामीणों ने बताया की खेती कार्य सहित पशुओं के लिए चारा आदि अन्य कार्यों के लिए नदी पार कर जाना पड़ता है। वहीं सड़क होकर जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है,जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिसलने की वजह से पूर्व मे डूबने से लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे मे सरकार मृतक को चार लाख दे देती है लेकिन पुल नही बनवाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here