बिहार में शराबबंदी जरूर कर दी लेकिन बिहार में शराब की अवैध बिक्री चालू है. हाल के दिनों में कुछ संदिग्ध मौतें हुईं जो ये बताती हैं कि बिहार में कागजों पर शराबबंदी लागू है। हकीकत इन दावों से जुदा है।*
कटिहार जिला के बलरामपुर क्षेत्र में SH 98 बलरामपुर बारसोई होते हुए कटिहार जाती है। इसी सड़क पर बलरामपुर थाना से कुछ ही दूरी पर मध निषेध चेक पोस्ट बनाया गया है। आज सुबह लगभग 6:00 बजे मद्य निषेध अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच उजले रंग के टोयटा कर कर को रोक कर जब चेकिंग किया जाता है, तो गाड़ी के अंदर से 26 बोतल विदेशी शराब बरामद की जाती है। उसमें ड्राइवर सहित तीन युवक सवार थे। चालक मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार और सतीश कुमार सभी सुपौल जिला के निवासी हैं। मद्य निषेध अधिकारी चारों अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए।
















