मनिहारी प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे गुमटी के पास स्थित रवी यादव की पान दुकान से लगभग 464 ग्राम गांजा बरामद किया गया। यह कार्रवाई मनिहारी बीडीओ सह मजिस्ट्रेट सनत कुमार और थाना अध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में की गई, जिसमें कई पुलिस अधिकारियों की टीम शामिल थी। रेलवे परिसर में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार के संबंध में अन्य मामलों का खुलासा भी होने की संभावना है। छापेमारी टीम में एसआई गौतम कुमार, एसआई अंजनी कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
















