Home #katihar मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत में जमीन के फर्जी निबंधन का मामला...

मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत में जमीन के फर्जी निबंधन का मामला सामने आया है

52
0

भागलपुर के गोविंदपुर निवासी स्वर्गीय गजाधर तिवारी, जो सेवानिवृत्त एडीएम थे, की खेती योग्य जमीन मनोहरपुर पंचायत के श्रीगंज क्षेत्र में स्थित है। दशकों से इस जमीन पर खेती स्वर्गीय तिवारी के स्थानीय निवासी और उनके रिश्तेदारों के सहयोग से की जाती रही है। स्वर्गीय गजाधर तिवारी के दो वास्तविक पुत्र प्रेम प्रकाश तिवारी और वेद प्रकाश तिवारी हैं, जो क्रमशः भागलपुर और बेंगलुरु में रहते हैं।

गोड्डा प्रखंड के चिलौना निवासी अवध किशोर और दुमका निवासी दयानंद ने फर्जी आधार कार्ड और वंशावली का सहारा लेकर प्रेम प्रकाश और वेद प्रकाश तिवारी के रूप में फर्जी पहचान बनाकर मार्च में किसी माफिया के माध्यम से उक्त जमीन की बिक्री कर दी थी। सोमवार, 9 सितंबर को वे पुनः बाकी बची जमीन की बिक्री के लिए पहुंचे।

जमीन के संभावित क्रेताओं को संदेह होने पर उन्होंने स्वर्गीय गजाधर तिवारी के रिश्तेदारों से संपर्क किया, जिससे मामला फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ। क्रेताओं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फर्जी पुत्र अवध किशोर और दयानंद को पकड़कर बानीपुर लाया गया। अन्य फर्जी टीम के सदस्य मौके से फरार हो गए। रिश्तेदारों की सूचना पर पहुंची मनिहारी पुलिस ने दोनों आरोपियों को मनिहारी थाना लाया, जहां से कटिहार मुख्यालय पुलिस के निर्देश पर दयानंद और अवध किशोर को कटिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि शाहकुंड निवासी रजनीकांत पांडेय ने उन्हें निबंधन के लिए 40,000 रुपए देकर बुलाया था। स्वर्गीय गजाधर तिवारी के रिश्तेदार बानीपुर निवासी अशोक कुमार पांडेय की शिकायत पर कटिहार पुलिस ने दोनों फर्जी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, फर्जी टीम ने क्रेताओं से लगभग 45 लाख रुपए तक वसूल किए थे। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here