बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बारसोई प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी की स्थिति नहीं सुधर रही है। आज दिन बुधवार को बारसोई प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने औचक निरीक्षण किया । वही दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए।एक केंद्र में बच्चों की उपस्थिति नकारत थी और पोषाहार बच्चों के लिए नहीं बनाए गए थे। एक केंद्र संतोषजनक पाया गया ,जिसमें बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत पोषाहार बनाए गए थे । वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें केंद्र संख्या 124 तथा 297 बंद पाया गया । केंद्र संख्या 123 में बच्चों की उपस्थिति नदारत थी।पोषाहार नहीं बना था। केंद्र में पंजी नहीं पाई गई।आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 339 जिसमें बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत पाई गई। पोषाहार बने हुए पाए गए केंद्र की साफ सफाई संतोषजनक था तथा पंजी संधारित पाई गई । चार केदो में एक केंद्र ही सही पाई गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि आंगनबाड़ी की स्थिति चिंता जनक है। जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी कटिहार को भेजी जा रही है। वही बता दे की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी दो प्रखंडों के प्रभार में हैं। बारसोई एवं प्राणपुर जिसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र सही तरीके से संचालित नहीं हो रहे हैं सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं । सरकार के द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत नन्हे मुन्ने बच्चे को मिले तथा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को टी एच आर का लाभ मिल सके तथा दो प्रखंड होने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बबीता कुमारी सही तरीके से एक प्रखंड में समय नहीं दे पाते हैं तथा सही तरीके से केंद्रो का निरीक्षण नहीं कर पातेहैं। इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति चिंता जनक बनी हुई है।
















