कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर पंचायत के बलुआ गांव वार्ड संख्या 2 निवासी खाद व्यापारी पंकज कुमार चौधरी के घर मंगलवार के रात को डकैतों ने घर के लोगों को बंदूक के नोक पर बंधन बनाकर किया लूटपाट। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि बीते रात लगभग 1:00 बजे हम लोग सोए हुए थे,इसी बीच 6/7 के संख्या में डकैत हथियार के साथ मेरे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया,और मेरे मां और बच्चे के सर पर हथियार तान कर जान से मार देने की धमकी देने लगा।जिसके बाद सभी लोगो को बंधक बनाकर रूम में रखा गोदरेज तोड़कर लगभग 5 लाख कैस के साथ जेवरात लेकर फरार हो गया। जिसके बाद मैं अपने परिजनों को फोन करके इस घटना की जानकारी दिया। इधर इस घटना की सूचना बरारी पुलिस को दी गई,बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। आपको बताते चले कि लगभग डेढ़ माह पहले भी विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी के घर आधी रात को भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था,और यह दूसरी घटना हो जाने से आसपास के क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
















