Home #katihar बिजली नहीं रहने से स्कूल में लगा पानी का टंकी बनी शोभा...

बिजली नहीं रहने से स्कूल में लगा पानी का टंकी बनी शोभा की वस्तु

57
0

कटिहार जिला के हसनगंज सरकारी विद्यालयों को जहां हर सुविधाओं से अपडेट किया जा रहा है। वहीं हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दहियारगंज में मात्र तीन बिजली खंभे के कमी की वजह से विद्यालय तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। इससे विद्यालय में महीनो पूर्व लगा बिजली उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। वहीं बिजली के बिना इस भीषण गर्मी में बच्चे बिना पंखे का पढ़ने को विवश हैं। बच्चे भी लालायित हैं की कब हम सभी को भी अन्य स्कूलों के बच्चों की तरह पंखे के नीचे बैठकर पढ़ने और नल से पानी पीने का मौका मिलेगा।
प्रधानाध्यापक गिरीशचंद्र झा ने बताया की विद्यालय में सरकार द्वारा दी गई सभी सुविधा उपलब्ध है। परंतु मात्र दो तीन बिजली खंबा की वजह से विद्यालय तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। जो इस भीषण गर्मी में बड़ी समस्या है। बिजली के नही पहुंचने से विद्यालय में करीब तीन माह पूर्व पानी के लिए लगा नल,टंकी एवं अन्य बिजली उपकरण बेकार पड़ा हुआ है।बिजली के नही रहने से शुद्ध पेयजल भी नही मिल पा रही है। साथ ही इस भीषण गर्मी में पंखे के नही रहने से पठन पाठन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here