कटिहार जिला के मनिहारी नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की हड़ताल ने शहर में गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। सफाई कर्मियों के समय पर वेतन न मिलने के कारण नाराज होकर उन्होंने बुधवार को सफाई कार्य रोक दिया, जिससे पूरे नगर में कचरे की समस्या बढ़ गई। दुकानदार और राहगीर इस स्थिति से काफी परेशान हुए। नाराज सफाई कर्मियों ने जानबूझ कर कचरा सड़कों पर फैला दिया और भुगतान की मांग करते हुए नगर कार्यपालक अधिकारी नसीमुद्दीन खान के कार्यालय पहुंच गए।
कार्यपालक अधिकारी नसीमुद्दीन खान ने सफाई कर्मियों को शांत कराया और बताया कि वेतन में देरी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया के कारण हुई है। उन्होंने आगे बताया कि इस बार ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी जा रही है ताकि सभी सफाई कर्मियों को भविष्य निधि (पीएफ) का लाभ मिल सके। इस प्रक्रिया के तहत सभी सफाई कर्मियों से खाता संख्या ली गई थी, जिससे भुगतान में देरी हो गई। हालांकि, उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी का नाम बताने से इंकार कर दिया।
पूर्व में सभी सफाई कर्मियों को नगद भुगतान किया जाता था, लेकिन पीएफ की सुविधा देने के लिए इस बार ऑनलाइन भुगतान का तरीका अपनाया गया है, जो देरी का कारण बना।
















